अफगानिस्तान में हवाई हमले में 18 से अधिक आतंकवादी मारे गये

 अफगानिस्तान में गजनी प्रांत में तालिबानी ठिकानों को निशाना बनाते हुए 18 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने और अन्य आठ के घायल होने की पुष्टि हुई;

Update: 2019-02-11 18:31 GMT

गजनी। अफगानिस्तान में गजनी प्रांत में तालिबानी ठिकानों को निशाना बनाते हुए 18 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने और अन्य आठ के घायल होने की पुष्टि हुई है।

अफगानिस्तान सेना ने सोमवार को यहां एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक लड़ाकू विमानों ने तालिबान के अाबंद जिले में छिपे आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाते हुए पांच विद्रोहियों को मार गिराया। इसके अलावा अंडार जिले में 12 अन्य आतंकवादी मारे गये तथा एक अन्य अातंकवादी गजनी शहर के शाहबाज इलाके में मारा गया। बयान में यह भी बताया कि हमले में आठ से अधिक आतंकवादी घायल हो गये। 

बयान के अनुसार हमले में मारे गये आतंकवादियों में से तालिबान के कमांडर शैफल्लाह असद की भी पहचान हुई है। 

तालिबान की ओर से हालांकि इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गयी है।
 

Tags:    

Similar News