दिल्ली में कोरोना के 1500 से ज्यादा मामले सामने आए, 1 की मौत
देश में कोरोना एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ते दिख रहा है। दिल्ली में शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1500 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2022-04-30 23:14 GMT
नई दिल्ली। देश में कोरोना एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ते दिख रहा है। दिल्ली में शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1500 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोविड संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है। यहां सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 5700 से ज्यादा हो गई है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के नए मामले 1500 के पार है। पिछले 24 घंटे में 1520 नए कोरोना केस सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण दर आज 5.10 फीसदी है। यहां सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5716 हो गई है, जबकि 9 फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीज हैं। 9 फरवरी को सक्रिय मरीजों की संख्या 6304 थी।