गुजरात में 15 लाख से अधिक की ब्रांडेड कंपनी की नकली घडियां बरामद

 गुजरात में राजकोट शहर के डीसीबी क्षेत्र में एक फैक्ट्री से 15 लाख से अधिक की ब्रांडेड कंपनी की नकली घडियां बरामद की गयीं;

Update: 2018-03-07 16:52 GMT

राजकोट।  गुजरात में राजकोट शहर के डीसीबी क्षेत्र में एक फैक्ट्री से 15 लाख से अधिक की ब्रांडेड कंपनी की नकली घडियां बरामद की गयीं।

पुलिस ने आज बताया कि एक सूचना के आधार पर रामनगर-1 के आजी वसाहत की फाइव स्टार इंडस्ट्रीज नामक फैक्ट्री पर कल रात छापा मारा गया। इस दौरान वहां से टाइटन कंपनी की नकली घडियां और केस (मोडल) जब्त किये गये।

जब्त घडियों तथा अन्य सामान की कीमत 15 लाख 61 हजार 400 रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस सिलसिले में चंदुभाई गमढा (48) को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
 

Tags:    

Similar News