द.अफ्रीका में कोरोना संक्रमण के 13 हजार से अधिक नये मामले
दक्षिण अफ्रीका में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 13,373 नये मामले सामने आए जबकि 135 संक्रमितों की मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-18 10:10 GMT
केप टाउन । दक्षिण अफ्रीका में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 13,373 नये मामले सामने आए जबकि 135 संक्रमितों की मौत हो गयी।
स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली मखिजे ने बताया कि नये मामलों के साथ संक्रमण का आंकड़ा 3,37,594 हो गया जबकि मृतकों की संख्या 4804 हो गयी।
पिछले 24 घंटों के दौरान आये नये मामलों में द. अफ्रीका के सबसे छोटे प्रांत गउटेंग में एक दिन में सर्वाधिक 5513 मामले रहे।