सीमा से लगे गांव से सवा किलो से अधिक हेरोइन बरामद
पंजाब में माेगा जिला पुलिस ने सीमा से लगे गांव से कल रात एक किलोग्राम 160 ग्राम हेरोइन बरामद करने का दावा किया ।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-26 15:53 GMT
माोगा । पंजाब में माेगा जिला पुलिस ने सीमा से लगे गांव से कल रात एक किलोग्राम 160 ग्राम हेरोइन बरामद करने का दावा किया ।
वरिष्ठ जिला पुलिस अधीक्षक अमरजीत सिंह बाजवा ने कल यहां पत्रकारों को बताया कि सीआईए स्टाफ ने गुप्त सूचना मिलने के बाद चौंकी गांव में छापेमारी कर एक किलो 160 ग्राम हेरोइन के पैकेट बरामद किये । सीआईए स्टाफ ने छापेमारी की । भारतीय तस्कर हेरोइन के पैकेट लेने मौके पर पहुंच नहीं सका । हेरोइन को मोगा लाया गया ।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है । हेरोइन की कीमत 5.75 करोड़ रूपये बताई जाती है ।