विश्वस्तरीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए 1000 हेक्टेयर से अधिक भूमि आवंटित
गुजरात सरकार ने आज राजकोट में एक नये विश्वस्तरीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को एक हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी;
गांधीनगर। गुजरात सरकार ने आज राजकोट में एक नये विश्वस्तरीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को एक हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने बताया कि इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गयी। इसके तहत राजकोट के समीप हीरासर तथा चोटिला तहसील के डोसली घुमा, गारिड़ा एवं लोमाकोटाड़ी सहित तीन गांवों की 1024.54 हेक्टेयर भूमि प्राधिकरण को हवाई अड्डे के निर्माण, संचालन और रखरखाव (बीओएम) के आधार पर आवंटित किया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि राजकोट का वर्तमान हवाई अड्डा मात्र करीब 250 एकड क्षेत्र में फैला है। राजकोट मुख्यमंत्री रूपाणी का गृहनगर है तथा गुजरात के चार सबसे बडे महानगरों में से एक है। इसे राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र का केंद्र माना जाता है।