आंध्र में कोरोना के नए मामलों से ज्यादा मरीज स्वस्थ
आंध्र प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 6,242 नए मामले सामने आए। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 7.19 लाख तक पहुंच गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-04 22:39 GMT
अमरावती। आंध्र प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 6,242 नए मामले सामने आए। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 7.19 लाख तक पहुंच गई। वहीं, 7,084 मरीज डिस्चार्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सबसे अधिक चित्तूर जिले में 863 नए मामले सामने आए, वहीं इस्ट गोदावरी जिले में 853 मामले पाए गए है। जिससे इस्ट गोदावरी जिले में मामलों की संख्या 1,00,785 हो गई है।
बीते 24 घंटों में और 40 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ राज्य में वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 5,981 हो गई।
राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 54,400 पहुंच गई है, वहीं राज्य में कोरोनावायरस से उबरने वाले कुल मामलों की संख्या 6.5 लाख हो गई है।