दिल्ली विश्व कप के लिए और विदेशी निशानेबाज पहुंचे भारत

राजधानी दिल्ली के डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 18 मार्च से होने वाले विश्व कप में भाग लेने के लिए कुछ और निशानेबाज यहां पहुंचे हैं

Update: 2021-03-15 16:54 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 18 मार्च से होने वाले विश्व कप में भाग लेने के लिए कुछ और निशानेबाज यहां पहुंचे हैं। हंगरी के निशानेबाज पीटर सिदी और रोमानिया टीम के पांच सदस्य विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंच गए हैं।

टीम के यहां पहुंचने पर एक अधिकारी ने कहा, "विदेशी निशानेबाजों को रेंज में ट्रेनिंग करने की इजाजत दी गई है।"

भारत की ओर से पिस्टल शूटर सौरभ चौधरी, मनु भाकर और अभिषेक वर्मा सहित भारतीय टीम के 57 सदस्यों ने प्री विश्व कप कैंप में हिस्सा लिया। यह कैंप पांच मार्च से शुरु हुआ था।

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ को इस टूर्नामेंट में 43 देशों के 300 निशानेबाजों के शामिल होने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News