मुरादाबाद: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत 

उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र में आज हाईटेंशन तार की चपेट में आकर एक युवक की मृत्यु हो गयी।;

Update: 2017-11-27 11:58 GMT

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र में आज हाईटेंशन तार की चपेट में आकर एक युवक की मृत्यु हो गयी। पुलिस के अनुसार सलाई गांव में रास्ते में टूटे पड़े हाईटेंशन तार की चपेट में आकर सुखबीर कश्यप (18) की मृत्यु हो गयी। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।

घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार और उप जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने मुआवजे और तार हटवाने की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्होंने जर्जर तारों की सूचना अधिकारियों को दी थी लेकिन फिर भी तार नहीं हटवाये गये। अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। ग्रामीणों को समझाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

 

Tags:    

Similar News