रायबरेली सड़क दुर्घटना में मोपेड़ सवार की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के हरचंदपुर क्षेत्र में सोमवार शाम हुई सड़क दुर्घटना में मोपेड सवार व्यक्ति की मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-10 01:16 GMT
रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के हरचंदपुर क्षेत्र में सोमवार शाम हुई सड़क दुर्घटना में मोपेड सवार व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरचंदपुर इलाके में माबटोही होटल के पास लखनऊ- रायबरेली राजमार्ग पर तेज रफ्तार स्कार्पियो वाहन ने मोपेड को टक्कर मार दी,जिससे उसपर सवार व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त रायबरेली शाहर के रायअहियापुर निवासी 62 वर्षीय वीरेंद्र श्रीवास्तव के रुप में हुई।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।