मूडीज की मनोदशा और लोगों की मनोदशा में विरोधाभास: सिब्बल

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा कि अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा भारत की रेटिंग में सुधार करना 'लोगों के मूड (मनोदशा)' के अनुरूप नहीं है।;

Update: 2017-11-18 17:36 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा कि अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा भारत की रेटिंग में सुधार करना 'लोगों के मूड (मनोदशा)' के अनुरूप नहीं है।

सिब्बल ने ट्वीट किया, "मूडीज की मनोदशा और लोगों की मनोदशा में विरोधाभास। उनके(मूडीज) सुधार की खुशिया मनाने के साथ ही लाखों लोगों के रोजगार जाने पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।"

Moody talks about sunshine tomorrow . We are worried about the dark clouds today .

— Kapil Sibal (@KapilSibal) November 18, 2017

Contrast the mood at Moody's with the mood of the people . While you bask under their upgrade worry about livelihood millions have lost .

— Kapil Sibal (@KapilSibal) November 18, 2017


उन्होंने कहा, "मूडीज कल के उजाले की बात करती है। हम आज के काले बादल को लेकर चितित हैं।"अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने शुक्रवार को 13 वर्षो बाद न्यूनतम निवेश ग्रेड बीएए3 से सुधार कर बाएए3 कर दिया था।रेटिंग एजेंसी ने यह सुधार नई दिल्ली के 'आर्थिक व संस्थानिक सुधार के क्षेत्र में विस्तृत कार्यक्रम' के आधार पर किया है। 

Tags:    

Similar News