मानसूनी गतिविधियों को लगा ब्रेक ,कहीं कहीं बूंदाबांदी के आसार
दक्षिण -पश्चिम मानसून की विदाई वेला निकट आते ही मानसूनी गतिविधियां शिथिल पड़ गयी
चंडीगढ़। दक्षिण -पश्चिम मानसून की विदाई वेला निकट आते ही मानसूनी गतिविधियां शिथिल पड़ गयी हैं तथा पंजाब में अगले दो दिन मौसम खुश्क रहने के बाद कहीं बूंदाबांदी होने तथा हरियाणा में कल तक कहीं छींटे पड़ सकते हैं ।
मौसम केन्द्र के अनुसार अगले चौबीस घंटों में हरियाणा में कहीं कहीं तथा पंजाब में अगले दो दिन बाद बूंदाबांदी की संभावना है । पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से कहीं बारिश न होने से उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे । सुबह से उमस के कारण पसीने से तरबतर लोग अब बारिश की आस लगाये हैं ।
क्षेत्र में न्यूनतम पारा सामान्य डिग्री के आसपास रहा तथा चंडीगढ़ ,अंबाला ,हिसार ,नारनौल ,लुधियाना ,आदमपुर , बठिंडा का पारा क्रमश: 26 डिग्री , रोहतक ,भिवानी ,हलवारा और गुरदासपुर क्रमश: 27 डिग्री , पटियाला 28 डिग्री रहा । दिल्ली 27 डिग्री , जम्मू 26 डिग्री और श्रीनगर का पारा 13 डिग्री रहा ।
हिमाचल प्रदेश में कहीं से बारिश की कोई सूचना नहीं है । शिमला का पारा 16 डिग्री , मनाली 13 डिग्री ,धर्मशाला 19 डिग्री ,भुंतर 19 डिग्री , मंडी 21 डिग्री , सुंदरनगर 21 डिग्री , कांगडा 22 डिग्री , उना 25 डिग्री , कल्पा 11 डिग्री ,नाहन 18 डिग्री रहा ।