मोहन भागवत अखिल भारत प्रतिनिधिसभा की बैठक का उद्घाटन करेंगे   

 अखिल भारत प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) की कल से शुरू होने वाली तीन दिवसीय बैठक का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत करेंगे।;

Update: 2017-03-18 11:06 GMT

कोयम्बटूर। अखिल भारत प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) की कल से शुरू होने वाली तीन दिवसीय बैठक का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत करेंगे।

इस मौके पर डा.भागवत के अलावा संघ के महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी भी मौजूद रहेगे। बैठक में अभियान के विकास और वृद्धि के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी।
इसमें आने वाले वर्षाें के रोड मैप पर चर्चा के साथ उसे अंतिम रूप भी दिया जाएगा।

बैठक में देश के समक्ष मौजूदा मुद्दों और संकट के साथ-साथ देश की रक्षा में आरएसएस की भूमिका पर भी चर्चा की जाएगी। इस तीन दिवसीय बैठक में कई प्रस्ताव भी पारित किये जायेंगे। बैठक में पूरे देश से 1500 प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है।
 

Tags:    

Similar News