मोहन भागवत ने दिया बड़ा बयान, कहा- अगर मोदी सरकार के खिलाफ बोला तो चली जाएगी नौकरी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत कई बार मोदी सरकार के खिलाफ नाराजगी जता चुके हैं पर इसबार उन्होनें कही कि अगर मैने बोला तो मेरी नौकरी चली जाएगी;
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत कई बार मोदी सरकार के खिलाफ नाराजगी जता चुके हैं।
किसानों का मुद्दा हो, रोजगार या फिर महंगाई आरएसएस ने हमेशा सरकार को आगाह किया है कि अगर काम में तेजी नहीं आई, तो खतरे की घंटी बज सकती है।
भागवत की नारजगी की खबरों को हमेशा बीजेपी खारिज करती रही है लेकिन राजकोट एयरपोर्ट पर दिए उनके बयान से एक बार फिर अटकलें तेज हो गई हैं।
दरअसल 15 से 17 जुलाई तक चलने वाली अखिल भारतीय प्रांत प्रचारकों की सालाना बैठक में शामिल होने के लिए मोहन भागवत राजकोट पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों ने उसने कुछ सवाल पूछे जिस पर भागवत ने कुछ ना कहकर भी बहुत कुछ बोल दिया। उन्होंने कहा कि अगर मैंने बोला तो मेरी नौकरी चली जाएगी।
इस बयान के बाद कहा जा रहा है कि सरकार के खिलाफ बोलना भागवत को भारी पड़ सकता है। विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया ने जब सरकार के खिलाफ बोला तो उनका पद छीन लिया गया।
ऐसे में कहा जा रहा है कि अब सरकार को बार बार आंख दिखाने वाले भागवत की कुर्सी पर भी संकट है।