राष्ट्रगान गाते समय भावुक हो गए मोहम्मद सिराज
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर आस्ट्रेलिया के साथ शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच से पहले राष्ट्रगान गाते समय भावुक हो गए।;
सिडनी। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर आस्ट्रेलिया के साथ शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच से पहले राष्ट्रगान गाते समय भावुक हो गए। सिराज ने अपने आंसुओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह रोक नहीं पाए। बाद में वह दोनों हाथों से आंसू पोंछते हुए नजर आए। इसका एक छोटा वीडियो क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है।
I just want certain people to remember this picture. He is #SirajMohammed and this is what the national anthem means to him pic.twitter.com/eJi9Xeww8E
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, "अगर मैदान पर दर्शक हो या कम दर्शक हो, फिर भी भारत के लिए खेलने से बड़ी प्ररेणा कुछ नहीं हो सकती। एक महान खिलाड़ी ने कहा था कि, आप दर्शकों के लिए नहीं बल्कि देश के लिए खेलते हो।"
मोहम्मद कैफ ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी..
I just want certain people to remember this picture. He is #SirajMohammed and this is what the national anthem means to him pic.twitter.com/eJi9Xeww8E
सिराज ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट से खेल के लंबे प्रारूप में पदार्पण किया था और पांच विकेट ले कर टीम को जीत दिलाने में मदद की थी।
भारतीय टीम नवंबर में आस्ट्रेलियाई आई थी। इसके तकरीबन एक सप्ताह बाद ही सिराज के पिता का निधन हो गया था। उन्हें भारत लौटने का विकल्प दिया गया था लेकिन उन्होंने आस्ट्रेलिया में ही रहने का फैसला किया।