मोहम्मद सलाह ने लीवरपूल के साथ किया नया करार

मिस्र के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी मोहम्मद सलाह ने अपने क्लब लीवरपूल के साथ नए करार पर हस्ताक्षर किए हैं;

Update: 2018-07-02 13:40 GMT

लंदन। मिस्र के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी मोहम्मद सलाह ने अपने क्लब लीवरपूल के साथ नए करार पर हस्ताक्षर किए हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, लीवरपूल ने इस करार से संबंधित जानकारियां अभी साझा नहीं की हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह लंबे समय के लिए किया गया है। 

मिस्र के 26 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले समर सीजन में लीवरपूल के साथ करार किया था। उन्होंने क्लब के लिए खेले गए 52 मैचों में 44 गोल दागे। 

लीवरपूल के प्रबंधक जुर्गेन क्लोप ने कहा, "यह दो चीजें काफी साफ तरीके से दर्शाता है। सलाह का क्लब में भरोसा और हमारा उन पर भरोसा।"

Tags:    

Similar News