मोहाली वनडे : भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
भारत के कप्तान विराट कोहली नेआज यहां पंजाब क्रिकेट संघ आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में जारी चौथे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया;
मोहाली। भारत के कप्तान विराट कोहली ने आज यहां पंजाब क्रिकेट संघ आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में जारी चौथे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पांच मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 2-1 से आगे चल रही है।
Finch calls it a heads and the coin toss flips to tails. Captain @imVkohli wins the toss and elects to bat first in the 4th ODI at Mohali.#INDvAUS pic.twitter.com/Fqslan0B3v
कोहली ने इस मैच के लिए टीम में कुल चार बदलाव किए हैं। महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद शमी, अंबाती रायडू और रवींद्र जडेजा के स्थान पर ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, लोकेश राहुल और युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है।
दूसरी ओर, आस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। मार्कस स्टोइनिस की जगह एश्टन टर्नर और नाथन लॉयन के स्थान पर जेसन बेहरनडोर्फ को टीम में जगह दी गई है।
टीम :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन,लोकेश राहुल, केदार जाधव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।
आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लैन मैक्सवेल, शॉन मार्श, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), झाए रिचर्डसन, पैट कमिंस, जेसन बेहरनडोर्फ और एडम जाम्पा।
Here's the Playing XI for #INDvAUS
Live - https://t.co/C3sH98vc7e pic.twitter.com/T7jxBUl9eF