मो. फिरोज कार्यकर्ताओं ने थामा जोगी कांग्रेस का हाथ
ग्राम खिसोरा में जोगी कांग्रेस के मो. फिरोज खान प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक मुस्लिम विभाग के नेतृत्व एवं राधाकृष्णन कौशिक की अगुवाई में जनता कांग्रेस जे की मीटिंग रखी गई;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-11-27 15:33 GMT
धमतरी। ग्राम खिसोरा में जोगी कांग्रेस के मो. फिरोज खान प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक मुस्लिम विभाग के नेतृत्व एवं राधाकृष्णन कौशिक की अगुवाई में जनता कांग्रेस जे की मीटिंग रखी गई।
जहां बड़ी संख्या में लोगो ने जोगी कांग्रेस का हाथ थामा। इस मौके पर मो. फिरोज ने कहा कि छग में पहली क्षेत्रीय पार्टी का उदय हुआ है। श्री जोगी ने हाईकोर्ट में शपथ पत्र देकर पार्टी की कार्यकर्ताओं एवं छत्तीसगढ़ीया अधिकार यात्रा की जानकारी दी है।
इस मौके पर अनस अली, खिलेश्वर साहू, पुनित चक्रधारी, रामस्वरुप, खुबलाल साहू, लीलाराम गायकवाड़, नागेन्द्र ध्रुव, घनश्याम नागरची झनेन्द्र साहू, बिसौहू साहू, चेतन साहू, बब्बुलाल ध्रुव, झुमुक लाल, खेमलाल साहू, बुधराम हेमंत, सुखराम आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।