मोेदी और राजनाथ ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं
भारतीय क्रिकेट टीम को ट्वीट कर विश्वकप के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम को ट्वीट कर विश्वकप के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
As #TeamIndia begins it’s #CWC19 journey today, best wishes to the entire Team.
May this tournament witness good cricket and celebrate the spirit of sportsmanship.
खेल भी जीतो और दिल भी ! #INDvSA
प्रधानमंत्री ने कहा, “भारतीय टीम विश्वकप में आज अपना पहला मुकाबला खेलने उतरी है, इस मौके पर मैं पूरी टीम को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। इस टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट देखने को मिले और खेल भावना का सम्मान बना रहे।” श्री मोदी ने कहा, “खेल भी जीतो और दिल भी।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारत में अमेरिकी राजदूत केन जस्टर ने भी भारतीय टीम को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। राजनाथ ने ट्वीट कर कहा, “भारतीय टीम ने विश्वकप में अपना अभियान शुरु किया है और मैं कप्तान विराट कोहली तथा पूरी भारतीय टीम को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।”
India’s foray in the 2019 Cricket World Cup begins today with our boys playing against the South African team.
I extend my best wishes to Captain @imVkohli and the entire Indian Cricket Team.
जस्टर ने भी ट्वीट कर कहा, “नयी दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में हम सभी की तरफ से टीम इंडिया को विश्वकप में सफलता की शुभकामनाएं। उम्मीद है कि भारत तीसरी बार विश्वकप जीतेगा।”