वाराणसी में मोदी ने तोड़ी आचार संहिता, रद्द हो उम्मीदवारी : संजय सिंह
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंधन का आरोप लगाते हुए उनका नामांकन रद्द करने की मांग की है;
वाराणसी। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंधन का आरोप लगाते हुए उनका नामांकन रद्द करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने सबूत के साथ चुनाव आयोग से शिकायत की है।
श्री सिंह ने शनिवार को यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए दावा किया कि श्री मोदी ने 25 एवं 26 अप्रैल को वाराणसी संसदीय क्षेत्र से अपने नामांकन के पूर्व ‘रोड शो’ पर एक करोड़ 27 लाख से अधिक रुपये की रकम खर्च की। इतना ही नहीं, उन्होंने सरकारी संसाधानों का बेजा इस्तेमाल करने के साथ ही भगवान ‘शिव एवं हनुमान’ की वेश-भूषा में लोगों से हर-हर मोदी’ के नारे लगवाकर करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक आस्था को भी ठेस पहुंचायी।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने स्कूलों एवं अन्य सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग किया। नामांकन एवं रोड शो के दौरान जगह-जगह स्टेज, झांकियां एवं साउंड बॉक्स आदि का इस्तेमाल कर आचार संहिता तोडी गई। पूरे शहर को भाजपा के झंडे एवं पोस्टर से पाट दिया गए थे। हजारों पैकट खाना एवं सैकड़ों गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया। इस प्रकार उन्होंने खुलेआम कानून का उल्लंघन करने के साथ ही करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाओं की धज्जियां उड़ायीं। इस वजह से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनका नामांकन रद्दे करने के साथ ही पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने सबूत के साथ चुनाव आयोग से शिकायत की है। सबूत के तौर पर फोटो, वीडिया एवं अन्य समाग्री पेश की गई है तथा उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की मांग पार्टी की ओर से की गई है।