मोदी की मध्यप्रदेश के बड़वानी में चुनावी सभा आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के बड़वानी में आज चुनावी सभा काे संबोधित करेंगे।;
By : एजेंसी
Update: 2023-11-13 10:38 GMT
भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के बड़वानी में आज चुनावी सभा काे संबोधित करेंगे।
प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनुसार श्री मोदी अपरान्ह बड़वानी पहुंचेंगे और पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के तहत सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान इस अंचल के पार्टी प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे।
श्री मोदी हाल के दिनों में राज्य में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर चुनावी सभाएं ले चुके हैं। प्रदेश भाजपा विधानसभा चुनाव श्री मोदी का चेहरा सामने रखकर ही लड़ रही है।