मोदी-योगी की कीमत 60 से 150 रुपए

इन दिनों जहां देखो प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी की धूम

Update: 2017-07-15 18:03 GMT

गाजियाबाद। इन दिनों जहां देखो प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी की धूम है। इनके चहेते और नामों को भाूनाने में जिसे देखों वो लगा है। शिवरात्रि के मध्यनजर लाई जा रही कांवड़ पर भी इसका सीधा असर दिख रहा है। इस बार भोले की फोटो के साथ मोदी और योगी के चेहरों वाली टी-शर्ट बाजार में खूब बिक रही है।

कांवडिये भी इन्हें खूब पसन्द कर रहे हैं। बम भोले के साथ-साथ जय-जय मोदी, जय-जय योगी के जयकारे भी कांवडिये लगा रहे हैं। बाजारों में मोदी-योगी के चेहरे छपी भगवा टी-शर्ट की भरमार है। कांवडिये इन्हीं टी-शर्टस को पसन्द कर रहे हैं। 

Tags:    

Similar News