समाजवादी पार्टी ने लोहिया के आदर्शों को मिट्टी में मिलाया: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल को साधने के लिए आज भगवान राम की नगरी अयोध्या की रणभूमि में उतर रहे हैं;
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री बनने के बाद आज पहली बार नरेंद्र मोदी अयोध्या का दौरा करेंगे। इस दौरान वह धार्मिक स्थलों से दूरी बनाकर रखेंगे। दरअसल, पीएम मोदी मया ब्लॉक के समंथा गांव के पास चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वह यहां लगभग 40 मिनट रहेंगे।
LIVE : PM @narendramodi is addressing a public meeting at Ambedkar Nagar, Uttar Pradesh. #DeshBoleModiPhirSehttps://t.co/oBZTl4h1vk
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,बाबा साहेब आम्बेडकर का नाम जिस शहर से जुड़ा हो, जिस शहर से राम मनोहर लोहिया जी का नाम जुड़ा हो। ऐसे शहर में आकर मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं
उन्होंने कहा ,ये मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की भूमि है। ये स्वाभिमान की धरती है। देश में यही स्वाभिमान पिछले 5 साल में और बढ़ा है। हम 130 करोड़ लोगों की भुजाओं को साथ लेकर चले हैं। अब इन्ही भुजाओं की सामर्थ्य पर हम नए भारत का सपना साकार करने की तरफ बढ़ रहे हैं
हमारे देश के 40 करोड़ से ज्यादा श्रमिक भाई-बहनों की इन पार्टियों ने कभी परवाह ही नहीं की।
श्रमिकों और गरीबों को वोटबैंक में बांटकर इन लोगों ने सिर्फ अपना और अपने परिवार का फायदा कराया: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी #DeshBoleModiPhirSe pic.twitter.com/TFbY3rs0tY
कार्यक्रम में पीएम के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। रैली को लेकर भाजपा ने ताकत झोंक दी है तो प्रशासन ने रैली सकुशल संपन्न कराने के लिए अफसरों के साथ ही पुलिस-पीएसी व अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया है।
हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के सेफ हाउस तक मजिस्ट्रेटों के साथ ही दूसरे विभागों के 21 अफसरों को लगाया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस अफसरों के साथ जवानों की तैनाती की गई है।