'माफी नहीं मांगेंगे मोदी'

राज्यसभा के सभापति नायडु ने मनमोहन मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माफी की कांग्रेसी सदस्यों की मांग यह कहते हुए खारिज कर दी कि सदन के बाहर दिए गए बयान के लिए सदन में माफी नहीं मांगी जा सकती है;

Update: 2017-12-21 00:48 GMT

नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडु ने मनमोहन मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माफी की कांग्रेसी सदस्यों की मांग यह कहते हुए खारिज कर दी कि सदन के बाहर दिए गए बयान के लिए सदन में माफी नहीं मांगी जा सकती है। नायडु ने इस मुद्दे पर प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के दौरान यह बात कही। शून्यकाल में भी इसी मुद्दे पर स्थगन के बाद प्रश्नकाल शुरू होते ही कांग्रेस सदस्य सदन के बीचों-बीच आ गए और 'प्रधानमंत्री माफी मांगें' के नारे लगाने लगे। इस पर सभापति ने कहा कि जब बयान सदन में नहीं दिया गया है तो यहां माफी माँगने का सवाल ही नहीं उठता। हंगामा कर रहे कांग्रेस सदस्यों को प्रश्नकाल चलने देने की अपील करते हुए नायडु ने कहा कि कोई भी व्यक्ति माफी नहीं मांगेगा। सदन में कोई बयान नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि बाहर दिए गए बयान के लिए सदन में कार्य स्थगन की परंपरा नहीं है। इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर बाद दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इस मुद्दे के समाधान के लिए सरकार और विपक्ष के बीच मंगलवार को वार्ता हुई थी, लेकिन उसके बेनतीजा रहने के कारण कांग्रेस सदस्यों ने आज फिर इस मुद्दे को सदन में उठाया। शीतकालीन सत्र में अब तक चार दिन में से मात्र एक दिन ही कार्यवाही सुचारू तरीके से चली है और शेष तीन दिन कोई कामकाज नहीं हो सका है। 

माफी के मद्दे पर हंगामा, नहीं चली राज्यसभा

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लगाए गए आरोप को लेकर कांग्रेस ने आज भी राज्यसभा में जबर्दस्त हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।  सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के हंगामे के कारण शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो सका। भोजनावकाश के बाद उप सभापति पी जे कुरियन ने कार्यवाही शुरू करने की कोशिश की लेकिन कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी। 

मनमोहन मुद्दे पर कांग्रेस का लोकसभा से बहिर्गमन

लोकसभा में कांग्रेस सदस्यों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आज भी जबरदस्त हंगामा किया और बात नहीं सुने जाने पर सदन से बहिर्गमन किया।  सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद दो बजे जैसे ही शुरू हुई कांग्रेस सदस्यों ने अपनी सीट पर खड़े होकर प्रधानमंत्री से डॉ सिंह पर की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया और आसन के सामने आकर 'प्रधानमंत्री माफी मांगो, न्याय करो-न्याय करोÓ के नारे लगाने लगे। 

Full View

Tags:    

Similar News