मोदी कल हिमाचल प्रदेश जाएंगे, बिलासपुर एम्स की आधारशिला रखेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-02 22:35 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखेंगे।
श्री मोदी ऊना में भारतीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान की भी आधारशिला रखेंगे । वह कांगडा के कांडोरी में भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड की इस्पात प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन करेंगे । बाद में वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
बिलासपुर का एम्स 750 बिस्तरों वाला होगा और इसकी लागत करीब 1350 करोड रूपये आयेगी।