सेना पर राजनीति करना मोदी को भारी पड़ेगा : पायलट

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि सेना पर राजनीति करना उन्हें भारी पड़ेगा;

Update: 2019-05-11 00:16 GMT

गुना। राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि सेना पर राजनीति करना उन्हें भारी पड़ेगा।

श्री पायलट आज यहां गुना जिले की आरोन तहसील में पार्टी प्रत्याशी मोना सुस्तानी के समर्थन में चुनावीसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में बदलाव की लहर है। उन्होंने श्री मोदी पर प्रहार करते हुए कि वे कितना ही झूठे भाषण दें, विज्ञापन लगवायें लेकिन देश की जनता यह सब जानती है। मोदी सरकार देश की सेना पर राजनीति कर ही है लेकिन जनता इसका जवाब देगी। सेना पर राजनीतिक करना उन्हें महंगा पड़ेगा। 

उन्होंने कहा कि मतदाताओं का दायित्व है कि एक अच्छे नेता को चुने। 

Full View

Tags:    

Similar News