मदुरै में मोदी रखेंगे एम्स की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 जनवरी को तमिलनाडु के दौरे पर आयेंगे तथा मदुरै में बहुप्रतीक्षित एम्स की आधारशिला रखेंगे;

Update: 2019-01-05 17:14 GMT

चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 जनवरी को तमिलनाडु के दौरे पर आयेंगे तथा मदुरै में बहुप्रतीक्षित एम्स की आधारशिला रखेंगे।

तमिलनाडु प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष तमिलिसाई सुंदरराजन ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री इस दौरान राज्य के लिए विभिन्न परियोजनाओं की भी घोषणा करेंगे।

सुंदरराजन ने बताया कि प्रधानमंत्री धनुषकोड़ि और रामेश्वरम के बीच एक नयी रेलवे लाइन की भी आधारशिला रखेंगे।

तिरुवरुर विधानसभा उपचुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में रविवार को जानकारी देंगी। उन्होंने यह भी कहा कि उपचुनाव को लेकर विपक्षी द्रमुुुक को कोई दिलचस्पी नहीं है।

Full View

Tags:    

Similar News