मोदी मंगलवार को एनसीसी की रैली को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यहां राष्ट्रीय कैडेट कोर की रैली को सम्बोधित करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-27 16:09 GMT
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यहां राष्ट्रीय कैडेट कोर की रैली को सम्बोधित करेंगे। मोदी करियप्पा ग्राउंड में कैडेटों के मॉर्च पास्ट का अवलोकन करेंगे और सलामी लेंगे।
इस अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें कैडेट अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन संगीत नृत्य आदि के जरिए करेंगे। समारोह में श्री मोदी उपस्थित रहेंगे और कैडेटों का उत्साहवर्धन करेंगे। वह उन्हें सम्बोधित भी करेंगे तथा प्रमाण पत्र भी प्रदान करेंगे।