मोदी 11 सितम्बर को शिक्षा पर्व को करेंगे सम्बोधित

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई शिक्षा नीति के क्रियान्वन के बारे में 11 सितंबर को 'शिक्षा पर्व' को संबोधित करेंगे;

Update: 2020-09-09 23:53 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई शिक्षा नीति के क्रियान्वन के बारे में 11 सितंबर को 'शिक्षा पर्व' को संबोधित करेंगे।

शिक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित यह शिक्षा पर्व गुरुवार से शुरू हो रहा है जिसमें देश के जाने माने शिक्षाविद प्राचार्य तथा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक आदि भाग लेंगे।

गौरतलब है कि आठ से 25 सितंबर तक शिक्षा पर्व ऑनलाइन मनाया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के बारे में विचार विमर्श किया जा रहा है।

श्री मोदी दो दिवसीय शिक्षा पर्व के अंतिम दिन शिक्षकों प्राचार्यों शिक्षाविदों को संबोधित कर नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर विचार विमर्श करेंगे। उन्होंने पिछले दिनों उच्च शिक्षा के सम्मेलन को भी संबोधित किया था और उसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के बारे में लोगों के साथ विचार-विमर्श किया था।

Full View

Tags:    

Similar News