मोदी प्रतापगढ़ और बस्ती, शाह अमेठी और फतेहपुर में मांगेंगे वोट
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह अलग अलग कार्यक्रमों में पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे;
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह अलग अलग कार्यक्रमों में पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे।
श्री मोदी प्रतापगढ़ और बस्ती में विजय संकल्प रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह नौ बजे राजकीय इंटर कालेज प्रतापगढ़ में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे जबकि 11 बजे राजकीय पाॅलीटेक्निक कालेज हथियागढ़, बस्ती में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे।
श्री शाह कल दोपहर दो बजे अमेठी पहुंचेंगे जहां वह भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के समर्थन में रोड-शो करेंगे। रोड-शो रामलीला मैदान से दोहपर दो बजे प्रारम्भ होगा।
इसके पहले पार्टी अध्यक्ष फतेहपुर में प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति के समर्थन में आयोजित विजय संकल्प
रैली को दोपहर 12.30 बजे संबोधित करेंगे।