मोदी का लोगों से पर्यावरण दिवस पर पेड़ लगाने का आग्रह

श्री मोदी ने रविवार को रेडियो पर प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा “कुछ दिन बाद ही पांच जून को पूरी दुनिया ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाएगी।;

Update: 2020-05-31 13:29 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से पर्यावरण दिवस पर प्रकृति के साथ गहरा रिश्ता बनाने का संकल्प लेने की अपील करते हुए कहा है कि पर्यावरण का सीधा संबंध हमारे बच्चों के भविष्य से है, इसलिए पांच जून को प्रकृति को बचाने की तरफ कदम बढ़ाते हुए कुछ पेड़ अवश्य लगाएं।

श्री मोदी ने रविवार को रेडियो पर प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा “कुछ दिन बाद ही पांच जून को पूरी दुनिया ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाएगी। पर्यावरण सीधे हमारे जीवन, हमारे बच्चों के भविष्य का विषय है, इसलिए हमें व्यक्तिगत स्तर पर भी इसकी चिंता करनी होगी। मेरा आपसे अनुरोध है कि इस ‘पर्यावरण दिवस’ पर अवश्य कुछ पेड़ लगाएं और प्रकृति की सेवा के लिए कुछ ऐसा संकल्प अवश्य लें जिससे प्रकृति के साथ आपका हर दिन का रिश्ता बना रहे।”

उन्होंने कहा ‘‘इस साल ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ की विषय वस्तु जैव-विविधिता है। वर्तमान परिस्थितियों में यह विषय वस्तु विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। लॉकडाउन के दौरान पिछले कुछ हफ़्तों में जीवन की रफ़्तार थोड़ी धीमी जरूर हुई है, लेकिन इससे हमें अपने आसपास, प्रकृति की समृद्ध विविधता को, जैव-विविधता को, करीब से देखने का अवसर भी मिला है। आज कितने ही ऐसे पक्षी जो प्रदूषण और शोर–शराबे में ओझल हो गए थे, सालों बाद उनकी आवाज़ को लोग अपने घरों में सुन रहे हैं। अनेक जगहों से, जानवरों के उन्मुक्त विचरण की खबरें भी आ रही हैं।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने भी सोशल मीडिया पर इस बारे में पढ़ा है और वीडियो भी देखे हैं। उन्होंने लिखा “बहुत लोग लिख रहे हैं, तस्वीरें साझा कर रहे हैं कि वे अपने घर से दूर-दूर पहाड़ियां देख पा रहे हैं। दूर-दूर जलती हुई रोशनी देख रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर कई लोगों के मन में ये संकल्प उठा होगा कि क्या हम उन दृश्यों को ऐसे ही बनाए रख सकते हैं। इन तस्वीरों ने लोगों को प्रकृति के लिए कुछ करने की प्रेरणा भी दी है।”

उन्होंने कहा “नदियां सदा स्वच्छ रहें, पशु-पक्षियों को भी खुलकर जीने का हक़ मिले, आसमान भी साफ़-सुथरा हो, इसके लिए हम प्रकृति के साथ तालमेल बिठाकर जीवन जीने की प्रेरणा ले सकते हैं।”
 

Full View

Tags:    

Similar News