​​​​​​​ मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 121वीं जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।;

Update: 2017-01-23 13:44 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 121वीं जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।  मोदी ने अपने संदेश में कहा, “मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर सलाम करता हूं। उनके पराक्रम ने भारत को औपनिवेशिकता दासता से मुक्ति दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाई।

नेताजी बोस एक प्रखर मेधाशक्ति के धनी थे जिन्होंने हमेशा समाज के हाशिये पर पड़े वर्गों के कल्याण एवं हितों के बारे में सोचा।” प्रधानमंत्री ने कहा, “मुझे इस बात का गर्व है कि हमारी सरकार को दशकों पुरानी लोकप्रिय मांग को पूरा करते हुए नेताजी बोस से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करने का अवसर मिला।

Tags:    

Similar News