मोदी 25 फरवरी को पुड्डुचेरी के दौरे पर आयेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुड्डुचेरी के एक दिवसीय दौरे पर 25 फरवरी को यहां आयेंगे;

Update: 2021-02-20 08:26 GMT

पुड्डुचेरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुड्डुचेरी के एक दिवसीय दौरे पर 25 फरवरी को यहां आयेंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वी सामीनाथन ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि श्री मोदी उस दिन सुबह 11 बजे एएफटी परिसर में एक जन सभा को संबोधित करेंगे। श्री मोदी उसी दिन आयोजित एक सरकारी समारोह में भी भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के उस दावे पर कि विश्वास मत के दौरान होने वाले मतदान में मनोनीत सदस्य भाग नहीं ले सकता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री सामीनाथन ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने यह स्पष्ट आदेश दिया है कि मनोनीत सदस्य को मतदान का पूरा अधिकार है। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि श्री नारायणसामी कैसे शीर्ष अदालत के आदेश का विरोध कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के दौरे पर हाल में यहां आये देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने भी स्पष्ट किया है कि मनोनीत सदस्य को मतदान करने का अधिकार है।

भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री के इस दावे को भी साफ खारिज कर दिया कि विधायकों को भाजपा में शामिल होने के लिए धमकाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि शीघ्र ही तीन और विधायक भाजपा में शामिल होंगे।

Full View

Tags:    

Similar News