मोदी ने किया ट्रंप का शुक्रिया अदा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव परिणाम में ऐतिहासिक जीत पर बधाई देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का शुक्रिया अदा किया है

Update: 2019-05-24 03:51 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव परिणाम में ऐतिहासिक जीत पर बधाई देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का शुक्रिया अदा किया है।

श्री मोदी ने ट्वीट किया, “ धन्यवाद डोनाल्ड ट्रम्प। यह जीत 1.3 अरब लोगों वाले राष्ट्र की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करती है। मैं भी दोनों देशों के बीच आपसी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम करने के लिए इच्छुक हूं, जो वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए भी बेहतर है।” 

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लोकसभा चुनाव परिणाम में ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी थी। 

श्री ट्रम्प ने ट्वीट किया, “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी पार्टी भाजपा को चुनाव में बड़ी जीत पर बधाई। प्रधानमंत्री मोदी की वापसी के साथ अमेरिका-भारत की साझेदारी के लिए बहुत सी स्थितियां मददगार होंगी। मैं आपके साथ मिलकर महत्वपूर्ण काम को जारी रखने के लिए उत्सुक हूं।” 

Full View

Tags:    

Similar News