प्रभु ने रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष की नियुक्ती को लेकर मोदी का आभार जताया
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अश्विनी लोहानी को रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने को लेकर उनके सुझावों से सहमति जताने के लिए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया;
नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अश्विनी लोहानी को रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने को लेकर उनके सुझावों से सहमति जताने के लिए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। प्रभु ने ट्वीट कर कहा, "अश्विनी लोहानी का स्वागत करता हूं और नई परियोजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए लोहानी को नया अध्यक्ष नियुक्त करने के सुझावों को स्वीाकर करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताता हूं।"
Welcoming @AshwaniLohani&thx to PM for agreeing with suggestion to have him to steer rail board to implement launched initiatives
लोहानी को ए.के.मित्तल की जगह रेलवे बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।मित्तल ने उत्तर प्रदेश के ओरैया जिले में रेल हादसे के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था।
प्रभु के बुधवार को मोदी से मिलने के कुछ घंटों बाद ही लोहानी की नियुक्ति का ऐलान किया गया। प्रभु ने भी उत्तर प्रदेश के ओरैया जिले में रेल हादसे के बाद इस्तीफे की पेशकश की थी।
प्रभु के अनुसार, मोदी ने उन्हें 'इंतजार' करने को कहा।गौरतलब है कि बुधवार को ओरैया जिले में कैफियत एक्सप्रेस के 12 डिब्बे बेपटरी हो गए थे, जिसमें 74 लोग घायल हो गए थे। इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के पास कलिंग उत्कल एक्सप्रेस भी पटरी से उतर गई थी, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी और 150 से अधिक लोग घायल हो गए थे।