मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री के साथ कोरोना पर बात की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की;

Update: 2020-04-29 03:11 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की।

दोनों नेताओं ने इससे निपटने के उपायों पर बात की और सहमति जतायी कि समूचे विश्व को इस मौके पर एकजुटता और तालमेल के साथ वस्तुओं की आपूर्ति बनाये रखने तथा सामूहिक अनुसंधान की गतिविधियों पर ध्यान देना चाहिए।

श्री मोदी ने कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों विशेष रूप से छात्रों की मदद करने के लिये श्री ट्रूडो के प्रति आभार प्रकट किया। श्री ट्रूडो ने भी भारत में रहने वाले कनाडा के लोगों की मदद करने के लिए श्री मोदी को धन्यवाद दिया।

श्री मोदी ने कहा कि भारत दवा निर्माण की अपनी क्षमताओं से कनाडा और दुनिया भर के देशों की मदद करना जारी रखेगा। दोनों नेताओं ने कहा कि भारत और कनाडा इस महामारी से निपटने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News