मोदी ने बेहरीन के किंग से बात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बेहरीन के किंग हमद बिन इसा अल खलीफा से फोन पर बातचीत की;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-07 02:37 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बेहरीन के किंग हमद बिन इसा अल खलीफा से फोन पर बातचीत की।
दोनों नेताओं ने वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस को लेकर चर्चा की। बेहरीन के किंग ने प्रधानमंत्री मोदी को विश्वास दिलाया कि वह ऐसे कठिन दौर में वहां मौजूद भारतीयों के हित की रक्षा करेंगे।
दोनों नेताओं ने कोरोना की चुनौती से निपटने के लिए आपसी सहयोग पर सहमति जतायी। प्रधानमंत्री ने बेहरीन के किंग से कहा कि भारत हमेशा बेहरीन को अपना महत्वपूर्ण पड़ोसी समझता है।