मोदी ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष से कोरोना पर बात की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स माइकल के साथ कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति पर बात की

Update: 2020-05-08 06:04 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स माइकल के साथ कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति पर बात की।

दोनों नेताओं ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान भारत और यूरोपीय संघ में कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति तथा उससे निपटने के लिए किये जा रहे उपायों को साझा किया। उन्होंने महामारी के समय जरूरी दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने सहित विभिन्न क्षेत्रों में परस्पर सहयोग की सराहना की। इस स्थिति से निपटने के लिए क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर तालमेल के महत्व पर भी उन्होंने बल दिया।

दोनों नेताओं ने भारत-यूरोपीय संघ सामरिक साझेदारी को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता को दोहराया और इस बात पर सहमति जतायी कि दोनों देशों के अधिकारी भारत-यूरोपीय शिखर सम्मेलन की अगली बैठक का एजेन्डा तैयार करने की दिशा में मिलकर काम करेंगे।

उन्होंने कोरोना संकट और उसके बाद की स्थिति से निपटने के लिए संपर्क बनाये रखने पर भी सहमति जतायी।

Full View

Tags:    

Similar News