मोदी ने अबु धाबी के शाहजादा से की बात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अबु धाबी के शाहजादा शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ आज टेलीफोन पर बात की;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-26 00:33 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अबु धाबी के शाहजादा शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ आज टेलीफोन पर बात की और ईद-उल-फित्र के मौके पर सरकार और संयुक्त अरब अमीरात के लोगों को शुभकामनाएं दी।
दोनों नेताओं ने कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हालात में दोनों देशों के बीच प्रभावी सहयोग पर संतोष जाहिर किया। प्रधानमंत्री ने संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय नागरिकों को मदद पहुंचाने के लिए शाहजादा नाहयान को धन्यवाद दिया।
श्री मोदी ने शाहजादा, शाही परिवार और संयुक्त अरब अमीरात के लोगों को अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।