पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति और मॉरीशस के प्रधानमंत्री से की बात, बोले, संकट में साथ खड़ा है भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ से फोन पर बात की।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ से फोन पर बात की। इस दौरान कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में एक दूसरे का सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के साथ कोरोना महामारी के कारण स्वास्थ्य और आर्थिक क्षेत्र में पड़ने वाले प्रभाव के बारे में चर्चा की।
टेलीफोन पर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने श्रीलंका के राष्ट्रपति को आश्वस्त किया कि भारत महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए श्रीलंका को हर संभव मदद जारी रखेगा।
राष्ट्रपति राजपक्षे ने देश में आर्थिक गतिविधि शुरू करने के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों से श्री मोदी को अवगत कराया। दोनों नेताओं ने श्रीलंका में भारत के सहयोग से चलायी जा रही परियोजनाओं में तेजी लाने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने भारत के निजी क्षेत्र द्वारा श्रीलंका में निवेश बढाने की संभावनाओं पर भी चर्चा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने संकट की इस घड़ी में भारत की सहायता से श्रीलंका में चल रहीं परियोजनाओं के कार्य में और तेजी लाने का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के साथ भी फोन पर बातचीत के बाद ट्वीट कर कहा, "श्रीलंका कोविड 19 से प्रभावी ढंग से लड़ रहा है। भारत महामारी और इसके आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिए अपने करीबी समुद्री पड़ोसी का समर्थन जारी रखेगा।"
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "बातचीत के दौरान हम श्रीलंका में भारतीय सहायता प्राप्त विकास परियोजनाओं में तेजी लाने और निवेश लिंक को मजबूत बनाने के लिए सहमत हुए।"
Had an excellent talk with President @GotabayaR. Sri Lanka is fighting COVID-19 effectively under his leadership. India will continue to support our close maritime neighbour in dealing with the pandemic and its economic impact.
श्री मोदी ने श्रीलंका के लोगों की खुशहाली और स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं भी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के प्रधानंत्री से भी टेलीफोन पर बात की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "आज की गर्मजोशी से भरी चर्चा के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री पीके जगन्नाथ। मॉरीशस में सफलतापूर्वक कोविड 19 को काबू में करने के लिए बधाई।"
Thank you, Prime Minister @PKJugnauth for our warm conversation today! Congratulations for successfully controlling COVID-19 in Mauritius.
एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमारे लोग संस्कृति और मूल्यों के आधार पर गर्मजोशी से भरा विशेष संबंध साझा करते हैं। भारतीय इस कठिन समय में अपने मॉरीशस के भाई-बहनों के साथ खड़े होंगे।"
Our people share warm and special ties, based on shared culture and values. Indians will stand by their Mauritian brothers and sisters at this difficult time.