अभिनंदन की वापसी पर स्मृति ने की मोदी की प्रशंसा

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को दावा किया कि पाकिस्तान ने हिरासत में लिए गये भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन को 48 घंटों के भीतर छोड़ने का निर्णय लिया;

Update: 2019-03-02 04:49 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को दावा किया कि पाकिस्तान ने हिरासत में लिए गये भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन को 48 घंटों के भीतर छोड़ने का निर्णय लिया और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ प्रयासों का ही नतीजा है ।

श्रीमती ईरानी यहां ‘आरएसएस: बिल्डिंग इंडिया थ्रो सेवा’ पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। उन्होंने देश के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के योगदान की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “ संघ अब इस वास्तविक तथ्य पर गर्व कर सकता है कि उसके सदस्य के दृढ़ प्रयासों की बदौलत एक भारतीय नायक 48 घंटों के भीतर वापस लौटा है।”

उन्होंने आरएसएस की महिला प्रकोष्ठ राष्ट्र सेविका समिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बहुत ही कम लोग जानते हैं कि करीब 40 देशों में फैली आरएसएस संगठन में तीन लाख से अधिक महिलायें शामिल हैं।

Full View

Tags:    

Similar News