कोरोना वायरस की चुनौती पर ध्यान दें मोदी : राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि उन्हें सोशल मीडिया छोड़ने जैसी अजीबो गरीब बातें कर उसमें वक्त गंवानें की बजाय कोराना वायरस की चुनौती पर ध्यान देना चाहिए;

Update: 2020-03-03 23:04 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि उन्हें सोशल मीडिया छोड़ने जैसी अजीबो गरीब बातें कर उसमें वक्त गंवानें की बजाय कोराना वायरस की चुनौती पर ध्यान देना चाहिए।

श्री गांधी ने मंगलवार को ट्वीट किया,“डियरपीएमओइंडिया, अपने सोशल मीडिया खातों के साथ मसखरी करके वक्त बर्बाद करने की बजाय देश के नागरिकों के समक्ष कोरोना वायरस की जो चुनौती है उस पर ध्यान दें।”

इससे पहले उन्होंने एक और ट्वीट में कहा “हर देश के लिए एक ऐसा समय जरूर आता है जब उसके नेताओं को परीक्षा की कसौटी पर कसा जाता है। एक सच्चे नेता को इस विषाणु के कारण देश और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को टालने पर ध्यान देना होगा।”

Full View

Tags:    

Similar News