मोदी को अहमदाबाद का नाम बदल कर कर्णावती करना चाहिए : स्वामी
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अहमदाबाद का नाम बदल कर कर्णावती कर देना चाहिए;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-16 01:10 GMT
गांधीनगर। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अहमदाबाद का नाम बदल कर कर्णावती कर देना चाहिए।
श्री स्वामी ने आज कर्णावती विश्वविद्यालय में आयोजित युवा संसद कार्यक्रम में कहा कि जब श्री मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने उस समय के प्रधानमंत्री अौर केंद्र सरकार को यह प्रस्ताव भेजा था और कहा था कि राज्य की विधानसभा का मंतव्य है कि अहमदाबाद का नाम कर्णावती किया जाना चाहिए। पर तब के प्रधानमंत्री ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया।
उन्होंने कहा कि आज जब श्री मोदी खुद प्रधानमंत्री हैं तो उन्हें तत्काल ऐसा करना चाहिए।