मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर नमन करते हुए कहा कि उन्होंने जीवन में सादगी को महत्व दिया और राष्ट्र के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-02 10:45 GMT
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर नमन करते हुए कहा कि उन्होंने जीवन में सादगी को महत्व दिया और राष्ट्र के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
शास्त्री जी की आज 116वीं जयंती है।
श्री मोदी आज प्रातः शास्त्री जी के समाधि स्थल विजयघाट गए और श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उन्हें याद करते हुए श्री मोदी ने लिखा, "लाल बहादुर शास्त्री जी विनम्र और दृढ़ थे। उन्होंने सादगी को महत्व दिया और जीवन राष्ट्र के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। हम उनकी जयंती पर उन्हें भारत के लिए किए गए हर कार्य के लिए कृतज्ञता की भावना के साथ याद करते हैं।"