पांच दिवसीय विदेश यात्रा के बाद स्वदेश लौटे मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इजरायल तथा जर्मनी की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद आज रात स्वदेश लौट आए। श्री मोदी चार जुलाई को इजरायल पहुंचे थे;

Update: 2017-07-09 11:26 GMT

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इजरायल तथा जर्मनी की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद आज रात स्वदेश लौट आए। श्री मोदी चार जुलाई को इजरायल पहुंचे थे। वह अपनी पांच दिवसीय विदेश यात्रा के दौरान तीन दिन इजरायल में रहे। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली इजरायल यात्रा थी। प्रधानमंत्री इजरायल की अपनी तीन दिन की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर प्रमुख अर्थव्यवस्था वाले देशों के समूह जी-20 के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इजरायल से जर्मनी के हैम्बर्ग शहर के लिए रवाना हुए थे।

इस बैठक में उन्होंने आंतकवाद के विरुद्ध संघर्ष के लिए भारत की ओर से ग्यारह सूत्री एजेंडा पेश किया और आतंकवाद को समर्थन देने वाले देशों के अधिकारियों और प्रतिनिधियों के जी-20 के देशों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया। उनके रुख का अनुमोदन करते हुए बैठक में आतंकवाद के विरुद्ध जारी संयुक्त घोषणापत्र में आतंकवाद को वैश्विक समस्या बताते हुए इससे लड़ने तथा दुनिया भर में आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाहों को नष्ट करने की बात कही गयी।
 

Tags:    

Similar News