सोनिया के गढ़ में मोदी करेंगे आज चुनावी शंखनाद
मोदी संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली से लोकसभा चुनाव 2019 का शंखनाद करते हुए विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे;
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली से लोकसभा चुनाव 2019 का शंखनाद करते हुए विशाल जनसभा को संबोधित करेंगेे और कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे तथा उद्घाटन करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मोदी रायबरेली में आधुनिक मेट्रो कोच फैक्टी की विस्तार योजना और कई अन्य परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वह रायबरेली में बनी हमसफर ट्रेन के 900वें कोच को भी हरी झंडी दिखायेंगे।
प्रधानमंत्री 558 करोड़ रुपये की लागत से बने 133 किलोमीटर लंबे रायबरेली-फतेहपुर-बांदा रोड का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा श्री मोदी कई अन्य विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
प्रधानमंत्री रायबरेली में विशाल जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रयागराज में मोदी कुंभ मेले के लिए स्टेट ऑफ द आर्ट कमान और नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी प्रयागराज में गंगा पूजा करेंगे और स्वच्छ कुंभ प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।
प्रयागराज के बाद मोदी का अंदवा में भी जनसभा को संबोधित करेंगे का कार्यक्रम है। श्री मोदी प्रयागराज के बामरोली हवाई अड्डे की नयी इमारत का उद्घाटन करने के बाद राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।