मप्र में शुक्रवार को मोदी, राहुल और शाह की रैलियां
मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान शुक्रवार का दिन पूरी तरह राजनीति के रंग में रंगा रहने वाला है;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-15 21:57 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान शुक्रवार का दिन पूरी तरह राजनीति के रंग में रंगा रहने वाला है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैलियां होंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को ग्वालियर और शहडोल में चुनावी सभाओं को संबोधित करने वाले हैं तो राहुल गांधी शुक्रवार को देवरी, बरघाट, मंडला, शहडोल में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और रात्रिविश्राम शहडोल में करेंगे।
वहीं भाजपा अध्यक्ष शाह गुरुवार को राज्य में रहे, शुक्रवार को फिर विमान द्वारा खजुराहो पहुंचेंगे। उसके बाद टीकमगढ़, सागर व दमोह में जनसभा को संबोधित करने के बाद खजुराहो होते हुए दिल्ली रवाना हो जाएंगे।