मोदी की प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से देश के किसानों का बदला जीवन : पूनियां
राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2015 में लागू की गयी प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से किसानों के जीवन में बदलाव आया है;
जोधपुर। राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2015 में लागू की गयी प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से किसानों के जीवन में बदलाव आया है।
डा पूनियां शनिवार को भारतीय समाजिक विज्ञान अनुसन्धान परिषद्, नयी दिल्ली एवं जेएनवीयू, जोधपुर, भूगोल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को मुख्य अतिथि के रुप में सम्बोधित कर रहे थे।। उन्होंने कहा कि इस योजना ने देश के किसानों का जीवन बदलने का काम किया है और ड्रिप या स्प्रिंकलर सिंचाई के जरिए नवाचार भी हुआ है।
उन्होंने कहा कि एक बहुत बड़ी बंज़र भूमि का इलाका अब कृषि भूमि के रूप में परिवर्तित हुआ है। इस योजना से भूमि की गुणवत्ता में बढ़ोतरी हुई है एवं आधुनिक सिंचाई तकनीकों के उपयोग से मरुस्थलीकरण के विस्तार में कमी आई है। उन्होंने डॉ. अनामिका को बाड़मेर–जैसलमेर सीमांत जिलों में सिंचाई योजना लाभार्थी पर शोध परियोजना पूर्ण करने पर बधाई प्रेषित की। कार्यशाला में कुलपति जेएनवीयू, प्रो के. एल. श्रीवास्तव ने पश्चिमी राजस्थान के लिए विशेष सन्दर्भ में नहरों कि महत्ता पर जोर दिया ।
कार्यशाला के द्वितीय सत्र मे डॉ. पी. सी. मोहराना, डॉ. सुरेन्द्र (काजरी), ब्रिज किशोर द्विवेदी (संयुक्त निदेशक,कृषि विभाग, जोधपुर), डॉ. आर. पी. जांगिड (निदेशक, एसकेआरएयू ) ने पश्चिमी राजस्थान के विशेष सन्दर्भ मे जल कि महत्ता बताई और नयी तकनीक अपनाने पर जोर देते हुए विशिष्ट व्याख्यान दिए |