मोदी ने की दिल्ली पुलिस की सराहना

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुद्वारा बंगला साहब की परिक्रमा कर सिखों की हौसला बढ़ाने पर दिल्ली पुलिस की सराहना की है;

Update: 2020-04-28 02:13 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुद्वारा बंगला साहब की परिक्रमा कर सिखों की हौसला बढ़ाने पर दिल्ली पुलिस की सराहना की है।

श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा,“दिल्ली पुलिस के द्वारा अच्छा संकेत। हमारे गुरुद्वारे लोगों मे सेवा में असाधारण कार्य कर रहे हैं। उनकी करुणा प्रशंसनीय है।”

श्री मोदी ने इस संबंध में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के एक ट्वीट को रीट्वीट किया है।

श्री सिरसा ने ट्वीट कर कहा,“अद्भुत नज़ारा, दिल्ली पुलिस ने सिख समुदाय द्वारा की गई लंगर और अन्य सेवाओं का धन्यवाद करते हुए गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब की परिक्रमा करके कोरोना वारियर्स को इज़्ज़त और मान देने की एक नई मिसाल पेश की।”

उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त ईश सिंघल के नेतृत्व में बाइक सवार पुलिसकर्मियों ने गुरुद्वारे की परिक्रमा कर सिखों के मानवीय कार्यों की प्रशंसा अनोखे अंदाज में की है।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए हाल ही में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने श्री सिंघल को सम्मानित कर पुलिस बलों का हौसला बढ़ाया था।

गौरतलब है कि श्री मोदी ने रेडियाे पर प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में रविवार को भी पुलिस के कार्यों की सराहना की थी। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात पर खुशी है कि कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान देश में पुलिसकर्मियों ने जिस सेवाभाव का परिचय दिया है, उससे पुलिस के प्रति लोगों की सोच में बहुत बड़ा बदलाव आया है।

Full View

Tags:    

Similar News