अयोध्या फैसले के चलते टला मोदी का भाजपा के स्टाफ से दिवाली मिलन

सुप्रीम कोर्ट की ओर से अयोध्या विवाद में फैसला सुनाए जाने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर शनिवार को प्रस्तावित दिवाली मिलन कार्यक्रम स्थगित हो गया;

Update: 2019-11-09 23:08 GMT

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की ओर से अयोध्या विवाद में फैसला सुनाए जाने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर शनिवार को प्रस्तावित दिवाली मिलन कार्यक्रम स्थगित हो गया। अब इसके लिए दूसरी तिथि घोषित हो सकती है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को दिवाली मिलन और लंच पर शनिवार को अपने सात लोक कल्याण मार्ग आवास पर आमंत्रित किया था। मगर सुप्रीम कोर्ट की ओर से फैसला सुनाने के कारण प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।

अयोध्या फैसले के कारण शनिवार की शाम साढ़े छह बजे झारखंड विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा के लिए पार्टी मुख्यालय पर होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी टल गई।

Full View

Tags:    

Similar News